1.
पप्पू की नई नई शादी हुई। शादी के 3 महीने बाद ही पप्पू की पत्नी को एक बच्चा हुआ। यह देखकर पप्पू ने बोला।
पप्पू – हमारी शादी को तो 3 महीने ही हुए हैं, फिर यह 9 महीने का बच्चा कहां से आया
पत्नी – तुम भी पप्पू ही रहोगे। कभी अकल की बात कर ही नहीं सकते। अच्छा यह बताओ तुम्हारी शादी को कितने महीने हुए ?
पप्पू – 3 महीने
पत्नी – और मेरी शादी को कितने महीने हुए?
पप्पू – 3 महीने
पत्नी – और बच्चा शादी है कितने महीने बाद हुआ?
पप्पू – 3 महीने
पत्नी – तो यह कुल 9 महीने हुए या नहीं हुए
पप्पू – यार मैं तो बेकार ही तुझ पर शक करता था तू तो पूरी पतिव्रता नारी है।
2.
एक अमीर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी,
कार रोकी और उसे एक भिखारी दिखा,उसने
भिखारी को गौर से देखा और बोली-तुम्हारा चेहरा,
मुझे जाना-पहचाना लग रहा है,क्या मैंने तुम्हें देखा है.
भिखारी-मेमसाब,हम दोनों फेसबुक पर फ्रेंड हैं.।
3.
सास-भगवान ने तुम्हें दो-दो आंखे दी हैं,
चावल में से दो चार पत्थर नहीं निकाल सकती.
बहु-बहुत फनी,भगवान ने तुम्हें 32 दांत दिए हैं,
2-4 पत्थर नहीं चबा सकती.।
4.
जब दोस्त से पैसे मांगने के लिए उसे फ़ोन करू
तो पता नहीं सालों कैसे भाप लेते है कि मैं पैसे उधार
मांगने के लिए ही फ़ोन किया है,
मै–हेल्लो भाई क्या हाल है?
दोस्त–मस्त भाई , तू सुना?
मै–यार एक काम था
दोस्त–हाँ तो कर ले
बाद में बात कर लियो
पहले काम जरूरी है।