सबसे कम पारियों में 22000 रन पूरे करने वाले 5 बल्लेबाज, देखें कितना वक्त लिए थे ‘भगवान’?
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी के दौरान अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 22000 रन पूरे करने का मुकाम हासिल कर लिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सबसे कम पारियों में शामिल की हैं.
आज इस लेख में हम सबसे कम पारियों में 22000 रन पूरे करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) जैक्स कैलिस- 533 पारी
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी जैक्स कैलिस को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल ऑलराउंडर माना जाता हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में खेले 519 मैचों की 617 पारियों में 49.10 की औसत और 62 शतकों की मदद से 25534 रन बनाए हैं.
कैलिस ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 22000 रन पूरे करने का कारनामा सिर्फ 533 पारियों में हासिल किया हैं.
4) रिकी पोंटिंग- 514 पारी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. इस महान बल्लेबाज ने 560 अन्तराष्ट्रीय मैचों की 668 पारियों में 45.95 की औसत और 71 शतकों की मदद से 27483 रन बनायें हैं.
पोंटिंग ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 514वीं पारी में 22 हजार अन्तराष्ट्रीय रन पूरे किये थे.
3) ब्रायन लारा- 511 पारी
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अपने करियर के दौरान लम्बी-लम्बी पारी खेलने के लिए जाने जाते रहे हैं. लारा ने अपने करियर में खेले 430 मैचों की 521 पारियों में 46.28 की औसत और 53 शतकों की मदद से 22358 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 400 रन रहा हैं जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
लारा ने अपने करियर के आखिरी पढ़ाव में सिर्फ 511 पारियों में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 22000 रन पूरे किया था.
2) सचिन तेंदुलकर- 493 पारी
क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 664 अन्तराष्ट्रीय मैचों की 782 पारियों में 48.52 की औसत और 100 शतकों की मदद से सबसे अधिक 34357 रन बनायें हैं.
तेंदुलकर ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट की सिर्फ 493 पारियों में 22000 अन्तराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए थे, सचिन का ये रिकॉर्ड करीब डेढ़ दशक से उनके नाम था.
1) विराट कोहली- 462 पारी
वर्तमान के रन-मशीन विराट कोहली महान खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं. कोहली ने अन्तराष्ट्रीय करियर में सिर्फ 418 मैचों की 462 पारियों में 56.15 की अद्भुत औसत और 70 शतकों की मदद से 22011 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने अब तक अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में नाबाद 254 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 7 दोहरे शतक जड़े हैं.