‘शोले’ में गब्बर को किस बात की मिली सजा.. यूपी पुलिस के इस जवाब ने सबको फैन बनाया
लखनऊ
भारत में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई हैं लेकिन महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिएटिव तरीका खोज निकाला है। यूपी पुलिस ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से 1975 की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ के एक सीन का इस्तेमाल किया।
https://twitter.com/Uppolice/status/1351898897111683072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1351898897111683072%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FUppolice2Fstatus2F1351898897111683072widget%3DTweet
वीडियो क्लिप का कैप्शन है, गब्बर को मिली किस बात की सजा? इसमें दिखाया गया है कि विलेन गब्बर सिंह (अभिनेता अमजद खान द्वारा निभाया गया) खुले में थूक रहा है। इस पर फिल्म के नायक बने ठाकुर (अभिनेता संजीव कुमार द्वारा निभाया गया) गब्बर का गला दबाकर उसे पकड़ लेते हैं। वीडियो के आखिर में मेसेज लिखा है, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है। यह एक दंडनीय अपराध है।
काफी पसंद किया जा रहा है ट्वीट
यूपी पुलिस के वीडियो के आखिर में अपील की है, ‘सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस द्वारा ‘जान’ हित में जारी’। यूपी पुलिस की इस अनोखी पहल को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक और 3.2 हजार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं।