आज हम आपको पैसा कमाने का बहुत ही कारगार उपाय बताने जा रहे हैं. इस उपाय को करने से आपके घर में पैसो की कोई कमी नहीं रहेगी. इस उपाय का धर्म-शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है.
यह उपाय लौंग और इलायची के द्वारा किया जाता है. इलायची का उपयोग बहुत जगहों पर होता है. शादी-विवाह हो या फिर यज्ञ हर जगह का इलायची का अपना ही महत्व है. अब बात करते हैं लौंग की जिसका उपयोग वर्षो से रसोईघर में उपयोग किया जाता है. तो आज हम इन्ही दो चीजो से एक उपाय कर के बताएंगे.
रात को 9 – 9 लौंग और इलायची को एक सफेद कपड़े में बांधकर 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें और सोते समय इसे सिहराने पर रख कर सो जाएँ और अगले दिन उठने के बाद नहा-धोकर इस सफेद कपडे को चौराहे पर फेंक दें और घर आकर 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें.
इस उपाय को करने से आपके घर में आर्थिक परेशानिया कभी नहीं आयेगी और घर में कभी भी नकारात्मक शक्तियाँ नहीं आयेगी और सुख -शांति स्थापित हो जाएगी. इस उपाय को करने से विशेष रूप से घर से सभी नकारात्मक शक्तियाँ घर से बाहर चली जाती है.