धर्म
शनिवार को जरूर करिए लौंग का ये उपाय, शर्तिया होंगे मालामाल
शास्त्रों में नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए लौंग को काफी असरदार माना गया है। नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव को दीपक जलाएं और उसमें एक लौंग डाल दें।
अगर तमाम कोशिशे करने के बाद भी आपके काम में लगातार रुकावट आ रही है नौकरी और बिजनेस में सफल नहीं हो पा रहें है तो शनिवार के दिन दीपक में 2 लौंग डालें।
यदि लगातार आपके परिवार में किसी न किसी का स्वास्थ्य खराब रहता है और अक्सर दुर्घटना होती रहती है तो शनिवार के दिन दीपक में तीन लौंग डाल कर पीपल के नीचे जलाएं।
जब भी आप शनिदेव की पूजा करें तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कभी भी उनकी आंखों से अपनी आंखें न मिलाए, हमेशा उनके चरणों की ओर देखते हुए ही उनको दीपक जलाएं।