शतक बनाकर छा गए पुजारा, दिग्गज अंग्रेज ने तारीफ में बोली बहुत बड़ी बात
भारत और मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का विशाल स्कोर बना लिया. भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का रहा जो दिन का खेल समाप्त होने पर 130 रन बना कर नाबाद रहे.
पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक लगाया जो इस सीरीज में उनका तीसरा शतक है. पुजारा की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित हो कर इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने युवाओं को एक नसीहत दी है.
The RESPECT you get as a cricketer for what @cheteshwar1 is doing in TEST CRICKET, is GREATER than any wonderfully skilful T20 innings.
Youngsters – look, learn & listen!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 3, 2019
पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा जो कर रहा है, उसके लिए, वह एक क्रिकेटर के रूप में सम्मान प्राप्त करता है. उनकी पारी किसी भी शानदार टी-20 पारी की तुलना में ज्यादा अच्छी है.
यंगस्टर्स देखो, सीखो और सुनो!”