रविवार को गुवाहाटी नें रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रोहित शर्मा ने 152 रनों की और विराट कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों दिग्गजों ने 246 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और दुनिया को बता दिया कि जब ये जोड़ी जमती है तो जीत तय हो जाती है.
पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में एक तरफ विराट कोहली बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे थे तो वहीं रोहित शर्मा संभलकर खेल रहे थे. लेकिन जब विराट कोहली धमे तो रोहित शर्मा ने अपना शो शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर भारत को जीत की तरफ पहुंचा दिया. इसी दौरान रोहित शर्मा के एक शॉट को देखकर विराट कोहली भी डर गए थे.
रोहित शर्मा ने फ्लिक शॉट खेला. बॉल हवा में थी और पीछे फील्डर रोहित के शॉट को देखकर विराट कोहली घबरा गए और हैरानी भरे अंदाज से देखने लगे. चौका गया तो उनको सांस में सांस आई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो
https://twitter.com/NaaginDance/status/1054004334923599874