वायरल Video: क्या आपने देखे सनी लियोनी के ‘हॉलीवुड वाले नखरे’ ?
सनी लियोनी के फैंस के लिए उनका एक और म्यूजिक वीडियो आ गया है। फिल्मकार शाहरोज खान अपने आगामी वीडियो ‘हॉलीवुड वाले नखरे’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस वीडियो में सनी लियोनी ने काम किया है। सॉन्ग के प्रमोशन में उन्होंने कहा कि पुराने गानों को रीमिक्स करना कोई बड़ी बात नहीं है। ये पूछे जाने पर कि क्या आपके गाने को दर्शकों की तारीफ मिलेगी, क्योंकि आजकल रीमिक्स गाने ज्यादा हिट हो रहे हैं।
शाहरोज ने सनी की तारीफ करते हुए कहा कि सनी बॉलीवुड बेहतरीन परफॉमर में से एक हैं। फिल्म ‘रईस के स्पेशल सॉन्ग’ से सनी को काफी ज्यादा पहचान मिली, लेकिन हाल में वे किसी म्यूजिक वीडियो में नहीं दिखी हैं, इसलिए हमने उन्हें इस गाने में लेने का फैसला किया। सनी का ये सॉन्ग 15 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। बताया जा रहा कि इस गाने के साथ वो एक बार फिर धमाल मचाने वाली हैं। गाने में सनी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
हॉलीवुड वाले नखरे गाने को उपेश जंगवाल ने गाया है। संगीत निर्देशन तनवीर कोहली ने किया है।