नोरा फतेही एक मोरोक्कन बेली डांसर अभिनेत्री और मॉडल हैं. नोरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म रोर- टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स से की थी. उसके बाद वह तेलुगु फिल्म टेम्पर में नजर आई. इसके बाद वह तेलुगु फिल्म किक 2 और बाहुबली में भी नजर आ चुकी हैं.
रोर- टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स के बाद वह हिंदी फिल्म मिस्टर एक्स में एक छोटे सी भूमिका निभाते हुए नजर आई थी. वह जल्द ही तेलुगु फिल्म लोफर में नजर आएँगी.
हाल ही में दिलबर-दिलबर गाने की रिमेक में नोरा ने बहुत ही हॉट और बोल्ड बेली डांस किया है. नोरा फतेही इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती है. वो अपने फैंस की खुसी के लिए एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती है.