मीटू के फेर में फंसे फिल्म मेकर साजिद खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 3 महिलाओं के बाद अब चौथी महिला सामने आई है और उसने साजिद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाएं हैं. इस वजह से साजिद खान को फिल्म ‘हाउसफुल 4′ से निकाल दिया गया है. इसी बीच साजिद खान की एक पुरानी वीडियो सामने आई है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि ”मैं बहुत ही कमीना आदमी था और औरतों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था.”
ये वीडियो बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू का हिस्सा है जिसमें साजिद खान ऐसी बातें करते दिखे हैं. इस वीडियो में साजिद खान कह रहे हैं, ”अपने 20वें साल मैं बहुत ही कमीना आदमी था. मैंने बहुत सारे दिल तोड़े हैं. मैंने झूठ बोले हैं, मैंने धोखा दिया है, जो हर कोई करता है. मैं औरतों को बहुत बुरी तरह ट्रीट करता था. मैंने अपनी ज़िंदगी में आई हर लड़की के साथ बहुत गलत व्यवहार करता था.’
बता दें कि साजिद खान पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर औऱ एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. सलोनी के मुताबिक साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगे, कई बार गलत जगह छुआ और भद्दे कमेंट्स किए. सलोनी के बाद दो महिलाएं सामने आई हैं और साजिद के सेक्शुअल हैरेसमेंट की कहानी सुनाई है.
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने उन्हें शोकॉज नोटिस भी भेजा है और सात दिन के अंदर जवाब मांगा है.