जिंदगी
लेडीज…बिंदास होकर $EX करें, लेकिन ये 6 गलतियां कभी न करें

आपको अगर अपने पार्टनर की ‘सेक्सपेक्टेशन’ पर खरा उतरना है तो ये 6 गलतियां कभी न करें…
न का मतलब न:

अगर आप चाहती हैं कि आपकी न का मतलब न ही समझा जाए तो आपको भी समझना होगा कि कई बार आपके पार्टनर की न का मतलब भी न ही होता है। यह बहुत कॉमन मिथ है कि पुरुष सेक्स के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसलिए अगर आपके पार्टनर का मूड नहीं है तो ‘अंग प्रदर्शन’ करके उन्हें लुभाने की कोशिश न करें।
शर्माना छोड़ें:

लाइट ऑफ की और हो गए शुरू। बोर नहीं होतीं आप इस तरह?
अगली बार जब सेक्स करें कि खुद ही धीरे-धीरे उनके सामने कपड़े उतारें। हो सके तो लाइट ऑन रखें। याद रहे, उन्हें आपको इस तरह देखकर खुशी मिलती है।
खुलकर बताएं:

वह आपका दिमाग नहीं पढ़ सकते। इसलिए प्लीज चुप न रहें। उनको बताएं कि आपको बिस्तर में किस तरह खुशी मिलती है। अगर आपको कहने में शर्म आती है तो उनका हाथ अपने हाथों में लेकर उसे वहां ले जाएं, जहां आप ले जाना चाहती हैं। बिन कहे वह समझ जाएंगे कि आपको क्या चाहिए।
ऑर्गैजम:

अक्सर औरतों फेक ऑर्गैजम का सहारा लेती हैं, जो कि गलत है। ऐसे कब तक चलेगा?
अपने ऑर्गैजम की थोड़ी जिम्मेदारी खुद भी उठाएं और अपने पार्टनर को भी गाइड करें, ताकि वह आपको ऑर्गैजम तक पहुंचा सके।
कॉन्डम्स:

सेक्स के दौरान सेफ्टी के लिए हमेशा अपने पार्टनर पर निर्भर न रहें। अगर वह कॉन्डम लाना भूल गया तो?
इसलिए कुछ कॉन्डम्स आप भी साथ रखें। इससे आपको ही सहूलियत रहेगी।
शेव करें:

आपको शेव करना पसंद नहीं है, या हो सकता है कि आपको समय न मिल पाता हो, लेकिन अगर उन्हें पसंद है तो बिस्तर में जाने से पहले शेव कर लें। हां, अगर वह आपको अनशेवेन ही देखना चाहते हैं तो सिंपल ट्रिम से भी काम चलाया जा सकता है।