मनोरंजन
लीजा हेडन की वेडिंग एनिवर्सरी: डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर दोबारा की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन की शादी को दो साल हो गए हैं.इस दिन को खास बनाने के लिए लीजा ने पति डीनो लालवानी ने एक खास कदम उठाया.दोनों ने अपने शादी के ऑउटफिट पहनकर दोबारा शादी कर ली.लीजा ने अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में ऐसा करने की दिलचस्प वजह बताई.
उन्होंने डीनो और बेटे जैक के साथ व्हाइट ऑउटफिट में फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमने अपने वेडिंग आउटफिट पहनकर दोबारा शादी करने का निर्णय लिया क्योंकि ये हमारी दूसरी वेडिंग एनीवर्सरी है और जैक ने हमारी पहली वेडिंग एनिवर्सरी अटेंड नहीं की थी.यह डीनो का आइडिया था और सब खूब हंसे.मगर ये सब इसी वजह से किया.मेरे हसबैंड मुझे चुनने के लिए आपका धन्यवाद.
आपको बता दें कि लीजा और डीनो ने फुकेट थाइलैंड में एक प्राइवेट सेरेमनी में 29 अक्टूबर, 2016 को शादी कर ली थी.इसके बाद 2017 में इस कपल का पहला बेबी हुआ जो कि बेटा था और जिसका नाम इन्होंने जैक रखा.लीजा ने क्वीन,ऐ दिल है मुश्किल और द शौकीन्स जैसी फिल्मों में काम किया है.वैसे आपको ये भी बता दें कि शादी के दो साल पूरे होने पर लीजा ने पहली बार अपने डेढ़ साल के बेटे जैक का चेहरा दिखाया है.इससे पहले उन्होंने बेटे के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं लेकिन सबमें जैक का चेहरा छुपा हुआ था.