शनिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच पुणे में खेला गया. इस मैच को 43 रनों से जीतकर विंडीज टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे साल का सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा रहा है.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान 24 वां ओवर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव लेकर आए. ओवर की चौथी गेंद पर रोवमन पॉवेल ने एक जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया पर गेंद और बल्ले का सही संपर्क न होने की वजह से गेंद स्लिप पर गयी.
स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया. रोहित के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया. खास बात ये है कि इस कैच को पकड़ने के लिए रोहित को सिर्फ 0.1 सेकंड का समय मिला, लेकिन सेकंड के दसवें हिस्से में ही उन्होंने ऐसी चपलता दिखाई कि सब हैरान रह गए.
देखिए वीडियो
Catch it like Rohit https://t.co/P69ths7y04
— vinay (@eevinay98) October 27, 2018