बॉलीवुड के लिए मंगलवार का दिन दुखद खबर लेकर आया है. मशहूर सिंगर नितिन बाली की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये दुर्घटना आज तड़के हुई थी जिसमें उनके सर पर काफी चोटें आई थीं. इस हादसे के बाद उनको अस्पताल में ले जाया गया था. यहां चेहरे पर आई चोटों पर टांके लगाए गए थे जिसके बाद उनको घर भेज दिया गया था.
लेकिन घर में उनकी तबीयत और बिगड़ गई. उनको खून की उल्टियां होने लगीं, ब्लड प्रेशर भी काफी कम हो गया था और हार्ट रेट भी सही नहीं था. इस वजह से वह बेहोश हो गए और इसके बाद वो दोबारा उठ नहीं सके.
नितिन बाली 90 के दशक की मशहूर आवाज हुआ करते थे. कई क्लासिक गानों का उन्होंने रीमेक बनाया जिसमें नीले-नीले अंबर पर काफी हिट हुआ था.
नितिन ने ना जाने… एल्बम के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में साल 1998 में डेब्यू किया. इस एल्बम में 10 मेलोडियस सॉन्ग थे. सारे गानों ने उस साल के म्यूजिक चार्ट में जगह बना ली थी. नितिन ने आखिरी बार साल 2012 में फिल्म लाइफ की तो लग गई में एक गाना गाया था.