रजनीकांत की फिल्म में धोनी की एक्टिंग का जलवा, देखिए वायरल वीडियो
साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेटा रिलीज हो गई है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का किरदार निभाया है. लोगों को फिल्म काफी पसंद भी आ रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ एक ऐसे शख्स ने भी अपनी झलक दिखाई है, जिसे पूरी दुनिया माही के नाम से जानती है.
जी, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर एक वीडियो बनी है. इसे राजनीकांत के फिल्म पेटा के ट्रेलर को एडिट कर के बनाया गया है. ये विडियो खूब वायरल हो रहा है.
Hindi version of Petta Trailer remix with @msdhoni . Many requested the same in DM and replies. Hope you like this too.#Petta #PettaParaak pic.twitter.com/JZOyyRBCXF
— Vinod Buddy (@vino4buddy) January 10, 2019
वैसे धोनी खुद भी रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होने कई बार मीडिया के सामने ये बात कही है. धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म जब रिलीज होने वाली थी तब भी वो रजनीकांत का आशीर्वाद लेने गएं थे.
बता दें कि धोनी वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. धोनी को नेट्स पर लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए भी देखा गया. 12 दिसम्बर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में धोनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे.