जमशेदपुर : मास्क और हेलमेट चेकिंग कर रही पुलिस ने बुधवार को परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन को बिना हेलमेट के पकड़ा। ट्रैफिक दारोगा अनिल नायक द्वारा 500 रुपए जुर्माना भरने की बात कहने पर उन्होंने हंगामा किया। बीच सड़क पर धरने पर बैठ गईं।
मामले की सूचना फोन पर पिता को दी और वहां तैनात अफसरों से बात कराई। उसके बाद बिना फाइन के ही दुखनी सोरेन को चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया। बाद में मंत्री पुत्री ने दारोगा अनिल नायक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सीएम से कार्रवाई की मांग की है। डीआईजी ने जांच का आदेश दिया है।
नियम के तहत रोका
हमने नियम के तहत मैडम को बिना हेलमेट के पकड़ा। फाइन देने को कहा तो बताया कि मैं मंत्री चंपई सोरेन की बेटी हूं। हमने जाने को कहा तो वो सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगीं। उनसे बदसलूकी नहीं की है।
-अनिल नायक, ट्रैफिक दारोगा