बी-टाउन में इस बात को लेकर काफ़ी लंबे समय से चर्चा का बाजार गर्म है कि सलमान खान एक्ट्रेस और मॉडल यूलिया वंतूर के साथ रिलेशनशिप में है। अब सलमान की कथित गर्लफ्रेंड जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। यूलिया वंतूर फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से बतौर एक्ट्रेस हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। हाल ही में इस फ़िल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। फ़िल्म के पोस्टर में यूलिया वंतूर कृष्ण की भक्त मीराबाई के अवतार में नज़र आ रही हैं।
इस फ़िल्म के पोस्टर को तरन आदर्श ने ट्वीट किया है, जो इस फिल्म के ट्रेंड एनालिस्ट भी हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी डाला है, जिसमें वह लिखते हैं ” जिम्मी शेरगिल और यूलिया वंतूर, पेश हैं फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला का पहला पोस्टर। फिल्म डायरेक्टर प्रेम सोनी के निर्देशन में बनी है।”
इस फ़िल्म में यूलिया वंतूर के साथ जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म के पोस्टर में कुछ लोगों की छवि के अलावा गीता के कुछ शब्द भी देखे जा सकते हैं।
Jimmy Sheirgill and Lulia Vantur… Presenting the first look poster of #RadhaKyonGoriMainKyonKaala… Directed by Prem R Soni… May 2019 release. pic.twitter.com/Ul4jZ2VSox
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2018
बहरहाल पोस्टर जैसा भी हो, लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं एकतरफा ही है। यूलिया की इस फ़िल्म को लेकर अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नेपोटिजम का हवाला देकर लोग यूलिया को घेर रहे हैं। ज़्यादातर लोगों ने फ़िल्म में यूलिया वंतूर के लीड रोल में होने की वजह सलमान को बताया है।
वहीं सलमान ने यूलिया वंतूर के डेब्यू के लिए उन्हें बधाई दी है। सलमान ने ट्वीट कर लिखा है, ” राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला की पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं।
Wishing the team of "Radha Kyon Gori Main Kyon Kaala" all the best and all the success! @IuliaVantur pic.twitter.com/FyXPf4GCEU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 16, 2018
लेकिन ट्विटर यूज़र्स ने फ़िल्म के पोस्टर रिलीज़ के साथ ही सलमान को घेरा है।
Ye Salman bhoi ko khood ke career pe hi dhyan dena chahiye. Aurat ke chakkar me kahi khoodka ka stardom na kho baithe. Just sayin’😊
— Manish Watane (@WataneManish) October 15, 2018
Hey Bhagwan Jimmy ki kya majboori thi 😂😂😂
— BHARAT (@being_kaushar) October 15, 2018
Pls as if her songs were not enough torcher for the public.Her acting will be a horror show…..
— A (@Rahulabhi133) October 15, 2018
Who are these producers , who have so much money to waste on a film which has a 100% guarantee of becoming a flop
— Akansha Kapoor (@Akansha95236424) October 15, 2018
Salman Khan rozgar yojana k under hai kya ?
— ghapaghap (@gaaaitonde) October 15, 2018
So she’s playing the lead…salman effect
— Nidin Jacob (@ImNidin) October 15, 2018