मज़ेदार जोक्स: सुहागरात पर पति ने उठाया पत्नी का घूंघट और बोला..
आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.
पति- ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
कर्मचारी- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और
घर जाने की जल्दी भी नहीं होती
गर्लफ्रेंड वो प्राणी है जो आपको हर बात पर टोक-टोक कर
तुम्हारी सारी आदत बदल देगी और फिर 2 साल बाद बोलेगी
‘जानू तुम पहले जैसे नहीं रहे!’
पिता ने पुत्र से कहा- जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो
कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र- कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया
तब आपकी उम्र क्या थी?
संता- एक हाथी लाइन में खड़ा था. अचानक ही पीछे मुड़कर
उसने चींटी से कुछ कहा…बताओ क्या कहा होगा?
बंता- मुझे क्या पता
संता- मैडम प्लीज पीछे से धक्का मत मारो
बेटा- मम्मी, पापा तो बहुत ही सीधे-साधे और शरीफ हैं
मम्मी- बेटा वो कैसे?
बेटा- वो कल जब पापा मुझे मार्केट में कपडे दिलाने गए थे तो
उनके सामने से एक खूबसूरत लड़की आ रही थी और उन्होंने उस
लड़की को देखते ही अपनी एक आंख बंद कर ली