मुमताज़ की बेटी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, देखे बिना नहीं रह सकते आप
60 और 70 के दशक में लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली एक्ट्रेस मुमताज़ काफी अरसे से बॉलीवुड से दूर है। मुमताज़ आखिरी बार साल 1990 में आई बॉलीवुड फिल्म आंधियां में नजर आई थी। मुमताज़ इस कदर खूबसूरत थी की बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर आम इंसान तक हर कोई दीवाना था। लेकिन साल 1974 में मुमताज़ ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी करके सबको हैरान कर दिया।
मुमताज़ की दो बेटियाँ हैं तान्या माधवानी और नताशा माधवानी, नताशा एक्टर फरदीन खान की वाइफ हैं। जबकि तान्या माधवानी के बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है कि तान्या माधवानी कहाँ हैं और क्या करती हैं।
तान्या एक्ट्रेस मुमताज़ की छोटी बेटी हैं और साल 2015 में तान्या ने अपने मंगेतर और बॉयफ्रेंड मार्को के साथ लंदन में शादी कर ली थी। तान्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं।
तान्या घूमने फिरने की भी काफी शौक़ीन हैं। बात अगर ख़ूबसूरती की हो तो तान्या अपनी माँ मुमताज़ से किसी भी मामले में कम नहीं है।