मुंबई सागा का ट्रेलर हुआ जारी : डॉन और पुलिस अफसर के रूप में होगा जॉन और इमरान का आमना-सामना
जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म ‘मुंबई सागा’ का ट्रेलर जारी हो गया है. मेकर्स ने आज दोपहर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया. संजय गुप्ता के डायरेक्टोरियल में बनीं फिल्म में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर शामिल हैं.
फिल्म में जॉन अमर्त्य राव का किरदार निभा रहे हैं, जो मुंबई पर राज करना चाहता है लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं है क्यूंकि इमरान हाश्मी जो एक पुलिस अफसर के रोल में है उनके पीछे है. ट्रेलर रिलीज करने से पहले जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार का पोस्टर शेयर कर फिल्म के बारे में बताते हुए लिखा, ‘वह जो हर कीमत पर राज करना चाहता है बनाम वह जो किसी भी कीमत पर उसे रोकना चाहता है, #MumbaiSaga सिनेमा में 19 मार्च से शुरू होता है.’
निर्देशक इससे पहले संजय कांटे, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. अब उनकी अगली फिल्म मुंबई सागा है.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में संजय गुप्ता ने फिल्म पर बात करते हुए कहा- ’25 साल और 17 फिल्मों के बाद अब मैं अपनी ऑडियंस को कुछ बड़ा और अच्छा देने जा रहा हूं. मैं बहुत खुश हूं कि भूषण कुमार इस प्रोजेक्ट के लिए मुझ पर भरोसा कर रहे है. ये एक ऐसी कहानी है जिसे परदे पर आना बहुत जरूरी है