खबर थोड़ी चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन सौ फीसदी सच है। एक आम हिंदुस्तानी महीने में जितना कमाता है, करीब-करीब उतनी कीमत का ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चश्मा पहनते हैं।
ये बात तो आप जानते ही हैं कि कोहली कितने स्टाइलिश हैं । क्रिकेट के मैदान पर कोहली गजब का चश्मा लगाए रहते हैं। पर क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की कि कोहली के चश्मे की कीमत क्या है। अगर नहीं तो आज हम आपको ये बता देते हैं।
विराट कोहली जो मैदान पर चश्मा पहनते हैं उसकी कीमत करीब 21,935 रुपए बताई जाती है और यह ओकली इरिडियम क्रॉसरेंज एशियाई एडिनशन कंपनी का है।
कप्तान कोहली तेज धूप से बचने के लिए हमेशा इसे मैदान पर पहनते हैं । कोहली ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके पास दौलत की कमी नहीं हैं यही वजह है कि वह बहुत ही महंगी और ब्रांडेड चीजों का उपयोग करते हैं । हम सभी जानते हैं कि कोहली की सैलरी अन्य क्रिकेटरों की तुलना में अधिक हैं।