महिला क्रिकेटर मिताली राज हैं इस स्टार बल्लेबाज पर फिदा, कौन है वह खिलाड़ी ?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस खेल में भारत को बुलंदियों तक पहुंचाया है. भारतीय टीम में दिग्गजों की कमी नही है. इतना ही नही भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी कुछ कम नहीं है. अभी हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. उन्ही खिलाड़ियो में से एक खिलाड़ी है भारतीय टीम की बल्लेबाज मिताली राज. आज हम बताने जा रहे है उस खिलाड़ी का नाम जिसे मिताली राज बेहद पसंद करती है.
आज आपको हम बताने जा रहे है मिताली राज के पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में. आइये थोड़ा जानते है मिताली राज के बारे में. मिताली राज भारतीय टीम की बेहतरीन बल्लेबाज है. उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए है. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से इन्होंने भारत को कई मुकाबले जिताये है. अपनी खूबसूरती और शानदार बल्लेबाजी के चलते मिताली राज हमेश ही सुर्खियों में रहती है. सोशल मीडिया पर भी उनके दीवाने कम नही है.
मीडिया को दिया अपने एक साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि आप किस भारतीय बल्लेबाज को सबसे ज्यादा पसन्द करती है तो उन्होंने बताया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा पसन्द करती है.
सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में जाने जाते है. सचिन तेंदुलकर के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम लिया लेकिन मिताली राज ने बताया कि वो सबसे ज्यादा पसन्द मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ही करती है.