‘मदर कॉप’ बनी लेडी कॉन्सटेबल, DIG ने किया सम्मानित तो DGP ने ट्रांसफर
यूपी के झांसी जिले की थाना कोतवाली में महिला सिपाही अर्चना जयंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने और तारीफ के बाद उन्हें विभाग की ओर से भी राहत मिली है। दरअसल बीते दिनों अर्चना की एक तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसमें वह रजिस्टर में कुछ देख रही हैं और उनकी बच्ची टेबल पर लेटी है।
हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और मदर कॉप की उपाधि दे रहा है। दरअसल, यह बच्ची अर्चना की 6 महीने की बेटी अनिका है। अर्चना ड्यूटी के साथ-साथ थाने में ही अपनी बेटी को भी पाल रही हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा हुई और लोगों ने उनके बॉस से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
ट्रांसफर के लिए किया आवेदन
हालांकि अर्चना बताती हैं कि वह आगरा के लिए ट्रांसफर चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने अगस्त में आवेदन किया था। बकौल अर्चना, ‘मेरे माता-पिता आगरा में रहते हैं, इसलिए मैं वहां ट्रांसफर चाहती हूं ताकि बच्ची की देखभाल भी हो सके और मैं अच्छे से ड्यूटी भी कर सकूं।’ अर्चना ने कहा कि आवेदन करने पर उन्हें कहा गया कि थानों से वैकेंसी की लिस्ट आने पर उन्हें बताया जाएगा।
Meet ‘MotherCop’ Archana posted at kotwali jhansi for whom the duties of motherhood & the department go side by side !
She deserves a Salute !! pic.twitter.com/oWioMNAJub— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 27, 2018
डीआईजी ने किया सम्मानित
उधर मदरकॉप अर्चना से प्रभावित होकर डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर कार्य की जमकर प्रशंसा भी की। वहीं यूपी डीजीपी के पूर्व पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने अर्चना की तारीफ में ट्वीट कर लिखा, ‘मदरकॉप अर्चना से मिलिए। कोतवाली झांसी में तैनात अर्चना मातृत्व और विभाग की ड्यूटी साथ-साथ निभाती हैं, उन्हें सलाम।