मजेदार जोक्स: गुस्से में बीवी बोली- तंग आ गई रोज की किचकिच से..मुझे तलाक चाहिए
जीवन का आनंद उठाना भी एक कला है। कुछ लोग अपनी सारी जिंदगी सिर्फ तनाव औऱ दुखी होकर गुजार देते हैं। अगर जिंदगी गुजारनी है तो खुशी खुशी गुजारनी चाहिए। हंसते रहेंगे तो जिंदगी वैसे भी हसीन हो जाएगी। आपके लिए लाए हैं ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
मोटापे से ग्रस्त एक मरीज से डॉक्टर- रोज पांच किलोमीटर वॉक करो तो एक साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा।उसके एक साल बाद मरीज ने फोन करके डॉक्टर से कहा: वजन तो कम हो गया है, लेकिन मैं घर कैसे जाऊं?
रोज चलते-चलते 1825 किलोमीटर दूर आ गया हूं।
गुस्से में बीवी बोली- मैं तंग आ गई हूं, रोज की किच किच से..
मुझे तलाक चाहिए..
पति: ये लो चॉकलेट खाओ…
बीवी (मुस्कराते हुए)- तुम मुझे मना रहे हो न..
पति- नहीं रे पगली.. वो कहते हैं न कि कुछ अच्छा करने से पहले मीठा हो जाए..
पप्पू की पत्नी– तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पप्पू– जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी– फिर भी कितना?
पप्पू– इतना कि दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
पत्नी – कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।
पति – अकेली आई होगी?
पत्नी – तुम्हें कैसे पता?
पति – उसका पति मेरे ख्वाब मे आया था।
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे…
संजू: बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते… दे चप्पल…
पति- क्या तुम जानती हो कि… संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं… जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
बच्चा- मम्मी… मैं कैसे पैदा हुआ?
मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले।
बाद में बच्चे ने ठीक वैसा ही किया, एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था।
बच्चा गुस्से से- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं… पर क्या करूं… संतान है तू मेरी….!!!