बेशकीमती है दीपिका का मंगलसूत्र, रणवीर के लिए भी लिए गहने
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी करीब आ रही है. ऐसे में दीपिका पादुकोण इन दिनों बहुत व्यस्त हैं. खबर आ रही है कि दीपिका ने अपने लिए स्पेशल डायमंड जड़ा मंगलसूत्र खरीदा है. इससे भी खास बात यह है कि दीपिका ने रणवीर के लिए सोने की चेन भी खरीदी हैं जो कि बहुत ही खास बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने 20 लाख रुपए का मंगलसूत्र लिया है. इस मंगलसूत्र में केवल डायमंड लगे हुए हैं. यह बहुत ही खास तरीके से बनाया जा रहा है. इसके अलावा दीपिका ने गले के दो और हार लिये है. इनको भी खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
इसके अलावा रणवीर सिंह के लिए गले का चेन लिया. ये चेन रणवीर सिंह ने पद्मावत में पहना था. इस तरह दीपिका पादुकोण ने कुल चार गहने खरीदे हैं. इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. खबर यह भी आ रही है कि दीपिका पादुकोण अन्य सामानों की खरीदारी भी कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण को मुंबई के तनिष्क ज्वेलर्स के यहां गहनों को खरीदते देखा गया है. दीपिका पादुकोण के मंगलसूत्र खरीदने के बाद फिर से चर्चा में बने हुए हैं. देखना है कि ये मंगलसूत्र दीपिका पर कितना प्यारा लगता है.