साउथ इंडियन फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। टैलेंट के धनी होने के साथ-साथ प्रभास करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। प्रभास साउथ इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। प्रभास टॉलीवुड एक्टर्स में से सबसे ज्यादा टैक्स पेयर भी है। उनकी सादगी और टैलेंट के आगे लाखों लड़कियां अपना दिन हार चुकी है, लेकिन प्रभास ने अभी तक शादी का फैसला नहीं लिया है। फिल्म बाहुबली से देश और विदेश में नाम चमकाने वाले इस एक्टर ने 6000 शादी के प्रपोजल्स ठुकरा दिए थे, लेकिन अब तक कोई ये नहीं जान पाया कि आखिर वो शादी कब और किससे करने वाले हैं। प्रभास के जन्मदिन जानते हैं उनके बारे में उनकी कुछ खास बातें…
एक फिल्म के लिए कितनी लेते हैं फीस?
ठुकरा दिए 6000 हजार शादी के प्रपोजल
प्रभास एक बार में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं और उनकी हर मूवी का शूट लगभग 600 दिन चलता है। सबसे खास बात ये है कि 1500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बाहुबली का शूट 5 साल चला था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन उन्होंने सभी फिल्मों को न कह दिया। प्रभास ने तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘राघवेंद्र’, ‘वर्षम’, ‘योगी’, ‘एक निरंजन’, ‘रेबेल’, ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ और बाहुबली : द कन्क्लूजन जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। ‘साहो’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। प्रभास साहो को मिलाकर अब तक 19 फिल्मों में काम कर चुके हैं।