देश
पुलवामा में फिर 4 जवान शहीद, देश मांगे जवाब- कबतक देते रहें शहादत?

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज (सोमवार) सुबह आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए, जिसके बाद सेना ने उस मकान को बम से उड़ा दिया, जिसमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंट आतंकी गाजी राशिद (कामरान) छिपा हुआ था। धमाके के साथ ही कामरान और उसका एक आतंकी साथी ढेर हो गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं। फिलहाल सुरक्षाबल तीसरी आतंकी की तलाश कर रहे है। बता दें कि सोमवार को शहीद हुए सैनिकों में मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है, जबकि एक जवान घायल है।
LIVE UPDATES
- पुलवामा में जैश के दो आतंकी ढेर, की जा रही है शिनाख्त
- तीसरे आतंकी की तलाश में सेना कर रही है सर्च ऑपरेशन
- आतंकियों के शव बरामद करने के दौरान सेना पर आतंकियों ने फिर की फायरिंग
- सेना की जवाबी फायरिंग में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
- इमारत को सुरक्षाबलों ने धमाके से उड़ाया, दो आतंकी ढेर
- पुलवामा में जवानों ने जैश के टॉप कमांडर कामरान को घेरा
- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद
- पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने की आतंकियों की घेराबंदी
- पुलवामा के लेथिपोरा इलाके से 14 किलोमीटर दूर पिन्ग्लेना इलाके में मुठभेड़ जारी
- रात 12 बजे से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
- पुलवामा के लेथिपोरा इलाके (पुलवामा बस अटैक स्पॉट) में हुआ था बड़ी गई सुरक्षा