मायानगरी
पहली बार ऋचा चड्डा का पंजाबी अवतार, 2 दिनों में 27 लाख लोगों ने देखा गया VIDEO
बॉलीवुड की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा अपनी एक्टिंग का लोहा तो कई फिल्मों में मनवा चुकी हैं, लेकिन अब ऋचा ने सिंगर्स की जॉब को इंसिक्योर करने की ठान ली है. जी हां यह सच है इन दिनों ऋचा का रॉकस्टार अवतार लोगों का दिल धड़का रहा है. उनका गाना ‘गवांदियां’ आजकल यूट्यूब पर धूम मचाए हुए है.
इसे अब तक 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में ऋचा को देखकर आप भी भूल जाएंगे कि वह एक एक्टर हैं क्योंकि वह पूरी तरह रॉकस्टार नजर आ रहीं हैं. हालांकि यह गाना एक पुराने पंजाबी हिट का रीमिक्स है, जिसे ऋचा के साथ डॉ जीयस और जोरा रंधावा ने तैयार किया है. ये तीनों स्टार गाने के वीडियो में भी नजर आ रहे हैं.
लेकिन जहां भोली पंजाबन हो वहां चूचां न हो ऐसा कैसे हो सकता है, इसलिए इस गाने को कंपलीट करने के लिए फुकरे स्टार वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं.