पंजाब में एक पकौड़ेवाले ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सामने 60 लाख रुपये सरेंडर किए हैं। यह घटना लुधियाना की है, जहां पन्ना सिंह नाम के एक शख्स ने अपने आप को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया।
दरअसल इनकम टैक्स विभाग को पुख्ता जानकारी मिली थी कि पकौड़े की दुकान के मालिक टैक्स बचाने के लिए पेपर पर इनकम कम दिखा रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने सूत्रों से जानकरी मिलने के बाद पन्ना सिंह की दूकान पर अचानक छापा मार दिया।
डिपार्टमेंट अफसरों ने पन्ना सिंह के हिसाब-किताब रखने वाले सभी रजिस्टर को जब्त कर लिए।इसके साथ ही दुकान में बैठकर दिनभर बिक्री का जायजा लिया। अधिकारियों ने जब दुकान की डायरियां और रजिस्टर खंगाले तो दुकान के मालिक की वास्तविक आमदनी का पता चला।
फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दुकान से सारे कागजात जब्त कर लिए है। बताया जा रहा है कि पन्ना सिंह की यह दूकान लुधियाना में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में फेमस है।