नोकिया लाया सबसे दमदार स्मार्टफ़ोन, फीचर जानकर फौरन लेने दौड़ेंगे
HMD ग्लोबल ने Nokia ब्रांड का नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल के नोकिया 7 का अपग्रेडेड मॉडल है और इसे इस बार नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसे भारत में नहीं लॉन्च किया गया है और भारत में लांच को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
इसमें 5.84 इंच की FHD डिस्प्ले 19:9 रेशियो औऱ नॉच के साथ दी गई है। इसकी डिस्प्ले HDR को सपोर्ट करती है। कम्पनी ने इसके डिस्प्ले को PureDisplay नाम दिया है। इसमें पीछे की तरफ 12+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप ZEISS ऑप्टिक्स के साथ दिया गया है। सामने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia 7.1 स्पेसिफिकेशन
5.84 इंच FHD+ HDR10 डिस्प्ले, 19:9 रेशियो, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
3GB-32GB, 4GB-64GB, 400GB तक sd कार्ड सपोर्ट
हाइब्रिड डुअल सिम, डुअल 4G VoLTE, यूएसबी टाइप C
एंड्रॉयड 8.1, एंड्रॉयड 9 का वादा
12MP रियर कैमरा, f/1.8 अपर्चर, 5MP सेकण्डरी रियर कैमरा, f/2.4 अपर्चर, ZEISS ऑप्टिक्स, डुअल LED फ़्लैश
8MP फ्रंट कैमरा, f/2.0 अपर्चर
फिंगरप्रिंट सेंसर
3060mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट