पैसों से कभी भी किसी इंसान का पेट नहीं भरता है, पैसा इंसान कितना भी कमा लें लेकिन उतना ही उसके लिए कम होता है, हर कोई व्यक्ति चाहत है कि उसके पास हर तरह का सुख वैभव हो, जिससे उसका परिवार सुखी रहें , लेकिन यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता है.
ज्योतिष अनुसार हम आपको आने वाले नवरात्रें में एक इलायची का एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं.जिससे करने से आपके घर में धन की कभी भी कमी महसूस नहीं होगी. यह उपाय आपके घर की सुख संपत्ति को बढ़ाने में बहुत ही कारगार है.
बृहस्पतिवार के दिन सुबह के समय में पांच छोटी इलायची लें और पीले रंग के कपड़े में बांधक किसी गरीब को दान में दे दें.
-यदि नौकरी में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो रात को सोते समय पहले हरे रंग का का एक कपड़ा ले फिर छोटी इलायची को उसमें बांधे. हरें रंग के कपड़े में इलायची को रखने के बाग अपने तकिए के नीचे रख कर सो जाए .फिर उस इलायची को किसी बाहर व्यक्ति को दान में दे.
यदि परिक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप छोटी इलायची को दूध में उबालकर किसी गरीब को पिलाए.इस उपाय को आप 7 सोमवार लगातार करं,
यदि आप सुंदर बीवी की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको गुरूवार के दिन सुबह पांच में इलायची, पीले रंग के कपड़े किसी गरीब व्यक्ति को दान में दे दें, इस उपाय को आप लगातार 5 गुरूवार तक करें, फायदा मिलेगा.