नन्हे पृथ्वी शॉ का नया कमाल, बराबर किया दिग्गजों का बहुत बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगा दिया. पृथ्वी के टेस्ट करियर की ये दूसरी पारी है. लगातार पहली दो पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले शॉ भारत के आठवें बल्लेबाज बने हैं. अपने करियर की पहली पारी में शॉ ने 134 रन बनाए थे.
पृथ्वी ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. राजकोट में भी पृथ्वी ने काफी तेजी के साथ रन बनाते हुए 99 गेंदों पर शतक लगाया था.
राजकोट में शॉ ने अपना जो बेख़ौफ़ अंदाज़ दिखाया था उसी तरह वह हैदराबाद में भी बल्लेबाजी की. हालांकि उनके भविष्य को लेकर भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी हो सकती है पर इतना जरुर कहा जा सकता कि उनमे बल्लेबाजी करने की प्रतिभा का स्तर एक अलग ही है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पहली दो पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दिलवर हुसैन, एजी कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, रोहित शर्मा के नाम शामिल हैं. जिसमें अब पृथ्वी शॉ का नाम भी जुड़ गया.