उत्तर प्रदेश
धर्म संसद में लोगों के साथ दुर्व्यवहार पर प्रदेश सरकार ने एसडीएम और सीओ को किया निलंबित
प्रदेश सरकार ने औरैया जिले के एसडीएम बिधूना प्रवेन्द्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक भाष्कर वर्मा को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ 25 नवंबर को अयोध्या धर्म संसद में भाग लेने जा रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार और कानून-व्यवस्था संभालने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।
एसडीएम के निलंबन का आदेश नियुक्ति विभाग और सीओ का निलंबन आदेश गृह विभाग ने मंगलवार देर रात जारी कर दिया है। बता दें कि 25 नवंबर को अयोध्या में संतों द्वारा आयोजित धर्म सभा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग जा रहे थे।
इस दौरान बिधूना में जाम लग गया था। जाम हटवाने मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने धर्म संसद में जा रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इससे नाराज लोगों ने वहां पर काफी हंगामा किया था।
जिसकी वजह से वहां कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बन गई थी। औरैया के डीएम ने घटना के संबंध में उसी दिन शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।