धमाकेदार जोक्स: लड़की पूछती है ‘अंदर तक जायेगा’ तो आदमी बोलता है “आपके लिए ही तो खड़ा…”
आज कल के लोगों के पास समय नहीं होता और इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. ये जोक्स पढ़ने में आपको सिर्फ दो मिनट लगेंगे लेकिन आपकी दिन भर की थकावट चुटकी में दूर हो जाएगी.
तो हंसने और हंसाने के लिए हो जाइये तैयार, इन मजेदार जोक्स के साथ…
दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की.
12345 बोलकर लड़का कूद गया.
लड़की की बारी आई तो लड़की ने आंखें बंद करके मुंह
फेर लिया.
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और जोर से बोला..
“मुझे पता था चुड़ैल तू नहीं कूदेगी”
तब से इस प्रथा की शुरुआत हुई ‘लेडीज फर्स्ट’
पत्नी ने पति को फोन लगाया
पति- क्या है ?
पत्नी- कहां हो तुम ?
पति- मेरा एक्सीडेंट हो गया है, मैं अस्पताल जा रहा हूं, मुझे बहुत चोट लगी है
पत्नी- ठीक है जाओ, मैंने बस ये कहने के लिए फोन किया था कि टिफिन का ध्यान रखना, अगर टेडा
हो गया तो दाल गिर जाएगी
इंसान- भगवान अगर लड़कियां इतनी प्यारी होती है तो बीवी इतनी खतरनाक कैसे हो जाती है?
भगवान- क्योंकि लड़कियों को मैं बनाता हूं और उन्हें पत्नी तुम बनाते हो, इसलिए तुम्हारी समस्या तुम
ही झेलो
पापा- बेटी तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है
बेटा- नहीं तो पापा, कोई भी नही है
पापा- तो बेटा समय के साथ चलो, आज कल तो सब की होती है, थोड़ा सोशल बनो
बेटा- पापा सच कहूं तो मेरी भी एक गर्लफ्रेंड है
पिता बेटे को मारना शुरू करता है और कहता है
तभी तो तु फेल हो रहा है नालायक
चार लड़के मोटरसाइकिल पर बैठ कर जा रहे थे तभी पुलिस वाले ने रोका.
पुलिस वाला- तुम सब लोगो को नहीं पता है कि बाइक पर 3 लोगो से
ज्यादा की सवारी बैठाना मना है और तुम 4 बैठे हो?
बाइक चलाने वाला पीछे देखकर चौंका और बोला, “अरे वो 5वां कहां गया”
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके-चुपके देखा करता था..
एक दिन लड़के ने मौका देखकर लड़की को ‘आई लव यू बोल’ दिया
लड़की- अगर मैं भी तुम्हे आई लव यू बोलूं तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊंगा
लड़की बड़ी चालाक निकली…
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी
हमे पूरी उम्मीद है की हमारे द्वारा दिए गए ये मजेदार जोक्स आपको हंसाने में और आपकी थकावट दूर करने में जरूर कामयाब हुए होंगे.