धमाका : तापसी पन्नू ने ठुकरा दिया जो रोल, वो अब कार्तिक आर्यन करेंगे!
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘धमाका’ चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को तस्वीर के साथ जानकारी दी थी। कार्तिक इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन पहले इस मूवी में लीड रोल तापसी पन्नू और कृति सैनन को ऑफर किया गया था।
View this post on Instagram
दोबारा लिखा गया, कार्तिक के हिसाब से रोल
बॉलिवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, हंगामा पहले फीमेल सेंट्रिक फिल्म बन रही थी। इसमें लीड के लिए तापसी पन्नू को रोल ऑफर किया गया। लेकिन तापसी ने ऑफर ठुकरा दिया इसके बाद कृति सैनन को अप्रोच किया गया। उनके साथ भी बात ना बनने के बाद स्क्रिप्ट को री-राइट किया गया। रोल को फीमेल से मेल के हिसाब से ढाला गया।
View this post on Instagram
फिल्म में रिस्की असाइनमेंट लेते दिखेंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन फिल्म में अर्जुन पाठक के रोल में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एक न्यूज रिपोर्टर की कहानी है जिसे डिमोट कर दिया जाता है। इसके बाद वह एक टेररिस्ट का इंटरव्यू करने का रिस्की असाइनमेंट ले लेता है। उसे बाद में अहसास होता है कि कितनी बड़ी मुसीबत में फंस गया है।