कल विशाखापत्तनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले 12 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि पहले वनडे की टीम इंडिया की 12 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
मतलब ये कि एक बार फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में मौका नहीं मिला। जबकि तीनों ही तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, खलील अहमद और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। पहले मैच में तीनों काफी महंगे साबित हुए थे।
उम्मीद है कि पहले वनडे मैच में बाहर रहे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे वनडे में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन सवाल ये है कि कुलदीप को टीम में लाने के लिए कप्तान विराट कोहली किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करेंगे।
इस प्रकार है टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.