दिल थामके करिए इंतजार, Lenovo आज Killer को कर रहा लॉन्च
माना जा रहा है कि आज शाम को लेनोवो स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने जा रहा है. दरअसल Lenovo 16 अक्टूबर यानी कि आज अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है. फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह फोन शाम 4:00 बजे लॉन्च किया जाएगा और यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा क्योंकि लॉन्च होने की सारी जानकारी फ्लिपकार्ट पर ही मौजूद है.
लेनोवो के इस स्मार्टफोन को Killer 2.0 कहा जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको किलर कैमरा और किलर डिजाइन देखने को मिलेगी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इस बात को साफ साफ स्पष्ट किया गया है.
On 16th October, a killer will emerge from the shadows. #OnlyOnFlipkart. pic.twitter.com/jKDvlVdpHZ
— @LenovoMobileIN (@LenovoMobileIN) October 13, 2018
कंपनी की तरफ से बस इतनी ही जानकारी उपलब्ध कराई गई है. स्मार्टफोन का नाम, कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कंपनी का यह फोन किस कीमत में लॉन्च होता है और यह किस फोन को टक्कर देगा.
वैसे अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो लेनोवो के बारे में जरूर जानते होंगे. इस कंपनी ने मार्केट में अपने बहुत से फोन पेश कर रखे हैं जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं