तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले तेलंगाना के लिए भाजपा ने पहली सूची में 28, दूसरी सूची में 38 और तीसरी सूची में 20 प्रत्याशियों की घोषणा की थी।
अब तक भाजपा तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 93 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। बता दें कि तेलंगाना में सात नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।