तस्वीरें: बैटरी चार्जिंग के ये जुगाड़ देखकर रोके न रुकेगी आपकी हंसी
आज के युग में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी मोबाइल का इस्तमाल करते है मोबाइल सबसे बड़ी दिकत पता है आपको क्या है चलिए हम बता देते है चार्जिंग की कितना भी चार्जे कर लो थोड़ी देर आपने नेट चला लिया तो समझो आपकी चार्जिंग ख़तम कही आप बाहर जाते और सफ़र में मोबाइल चला कर बैटरी लो कर देते है.
जब कोई स्विच मिल जाता है तो वहा पर पर आप चार्जिंग लगाते और जब बहुत सारे फ़ोन लग जाते तब देखिए लोग कैसे जुगाड़ लगा कर चार्जिंग करते आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीर लेकर आए है जो आपको हसने पर मजबूर कर देगी.
लगता है जनाब अपने आप को शक्ति प्रदान कर रहे है.
जब बात चार्जिंग की आती है तब दिमाग बहुत चलता है लोगो का
सुना है पडोसी देश में ऐसा बहुत देखने को मिल रहा है.
क्या कमाल का दिमाग पाया है.
भैया अब क्या प्लग की जान ले लोगे क्या.
इन जुगाड़ को देख कर दिमाग काम करना ही बंद कर देता है .