ये मामला ऐसा है कि मेडिकल साइंस भी हैरान रह गई. खबर दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद की है. यहां एक शख्स के पेट में बहुत तेज दर्द था. जब वो जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसे एक्सरे कराने के लिए कहा गया. फिर एक्सरे हुआ लेकिन रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए. एक्सरे में नजर आया कि इस शख्स के पेट में एक स्टील का ग्लास फंसा हुआ है.
30 वर्षीय एक शख्स पेट में दर्द की शिकायत लेकर फरीदाबाद के बीके अस्पताल पहुंचा था. उसकी हालत देखकर डॉक्टरों ने उसका एक्सरे कराया, पता चला कि इसकी बड़ी आंत में स्टील का ग्लास फंसा हुआ है. करीब 7 दिन पहले मरीज के पेट में यह ग्लास चलाया गया था, जो कि बाद में बड़ी आंत में फंस गया.
पहले ग्लास को मलद्वार के द्वारा बाहर निकालने की कोशिश की गई. हालांकि मलद्वार में जख्म हो गया था. उसके ऑपरेशन की बात डॉक्टरों ने कही, लेकिन मरीज के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हुए.
ऐसे में मरीज की हालत को देखते हुए हरियाणा के डॉक्टरों ने तुरंत उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया.