तंग किया कुत्ता तो दौड़ा लिया हाथी का बच्चा.. और फिर हुआ कुछ ऐसा.. देखें Video
हर किसी को एक दोस्त की जरूरत होती है. इस हाथी के बच्चे (Baby Elephant) को दोस्त के रूप में एक कुत्ता (Dog) मिला. दोनों ने जंगल में खूब मस्ती की. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह प्यारा सा वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. पुराने वीडियो में यिंदी (Yindee) नाम के हाथी के बच्चे को थाईलैंड (Thailand) के एलिफेंट नेचर पार्क (Elephant Nature Park) में मिलो नाम के कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा गया. हालांकि यह 2015 में फिल्माया गया था, लेकिन गुरुवार को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) द्वारा ट्विटर पर फिर से पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. उन्होंने क्लिप को साझा करते हुए लिखा, ‘दोस्त हर शेप और साइज में आते हैं.’
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता हाथी के बच्चे के पास जाता है और फिर हाथी उसके पीछे दौड़ लगा देता है. ग्रीन प्लैनेट के अनुसार, वीडियो में पहली बार एक बच्चा हाथी, यिन्डी, एक कुत्ते से मिला. लेकिन हिचकिचाने के बजाय, उसने तुरंत कुत्ते के साथ खेलना शुरू कर दिया.
देखें Video:
https://twitter.com/susantananda3/status/1331815983753805824?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1331815983753805824%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fsusantananda32Fstatus2F1331815983753805824widget%3DTweet
ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 11,000 से अधिक बार देखा गया है. साथ ही हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…
loading…
loading…