जैसे-जैसे ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म के मेकर्स इस ग्रैंड फिल्म के नए-नए लुक को दर्शकों के सामने ला रहे हैं. इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है. इसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ का योद्धा अवतार दिख रहा है. फिल्म का ये पोस्टर यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है.
#ThugsOfHindostan are ready to light up all big screens near you. Arriving on Nov 8th!@SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | #VijayKrishnaAcharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/yv1FNE9RaM
— Yash Raj Films (@yrf) October 13, 2018
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की ज्यादातर शूटिंग माल्टा और राजस्थान की सुन्दर लोकेशन्स पर हुई है. यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास ‘कंफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है. फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है.
फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया था जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. वहीं कटैरीना कैफ का सेक्सी अंदाज इस ट्रेलर में नजर आ रहा है.
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का पहला लुक जब सामने आया था तब इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘द पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ से की गयी थी लेकिन अब जैसे-जैसे फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है. उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए मिलेगा एक विज़ुअल ट्रीट.