टीम इंडिया का 2020 : इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
भारत की टीम हमेशा से दमदार बल्लेबाजी यूनिट रही हैं हालाँकि टीम इंडिया को 2020 में कोरोना महामारी के कारण बेहद कम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को मिल पाया. यही कारण हैं कि इस साल अधिक रन बनाने खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाज कम दिखाई दे रहे हैं.
2020 में अब भारत कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेलेगा. ऐसे में आज इस लेख में हम हम में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले 5 इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) रवीन्द्र जडेजा- 223 रन
भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया हैं, जिसका असर आईपीएल सहित अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखने को मिला हैं. जडेजा ने साल 2020 में खेले 9 मैचों की 7 पारियों में 55.75 की शानदार औसत और 98.67 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं. जिस दौरान उन्होंने नाबाद 66 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 2 अर्धशतक लगाये हैं.
4) शिखर धवन- 290 रन
खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 2020 में बेहद कम वनडे खेलने को मिले, जिसके बावजूद वह इस सूची में शामिल हैं. गब्बर ने 6 वनडे मैचों की 5 पारियों में 58 की औसत और 91.48 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं, जिसमे 98 रन के सर्वोच्च स्कोर सहित 3 अर्धशतक लगाये हैं.
3) श्रेयस अय्यर- 331 रन
भारत ने नंबर-4 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. अय्यर ने 9 वनडे मैचों में 41.37 की औसत और 95.38 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं. इस होनहार बल्लेबाज ने मौजूदा वर्ष में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाने का कारनामा भी किया हैं.
2) विराट कोहली- 431 रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ये साल फीका रहा हैं. 11 साल में ऐसा पहली बार हुआ हैं जब वह साल में कोई भी वनडे शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली ने 9 पारियों में 47.88 की औसत और 5 अर्धशतको की मदद से 431 रन बनाए हैं जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा हैं.
1) केएल राहुल- 443 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 2020 में भारत के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाए हैं. राहुल ने 9 पारियों में 55.37 की औसत और 106.23 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया हैं.