जिस पार्टी में अबतक ‘सेंगर’ बलात्कारी, वो भला अकबर को क्या निकालेगी

मोदी सरकार ने विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चुप्पी साध रखी है। वहीं बीजेपी नेता और प्रवक्ताओं ने अपनी पार्टी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया।
विपक्षी दल और कई पत्रकार एमजे अकबर के इस्तीफे की मांग कर रहें है मगर अकबर न खुद कुर्सी से हट रहें है और न ही सरकार उन्हें मंत्रीमंडल से बाहर कर रही है।
इस मामले पर समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने सोशल मीडिया पर लिखा-
‘जिन्होंने बलात्कार और हत्या करने वाले कुलदीप सेंगर को पार्टी से बाहर नहीं किया उनसे आप यौन शोषण के आरोपी एम जे अकबर पर कारवाई करने की उम्मीद कर रहे हैं? लगता है बड़े भोले हैं।’
जिन्होंने बलात्कार और हत्या करने वाले कुलदीप सेंगर को पार्टी से बाहर नहीं किया उनसे आप यौन शोषण के आरोपी एम जे अकबर पर कारवाई करने की उम्मीद कर रहे हैं?
लगता है बड़े भोले हैं ! #महिला_विरोधी_भाजपा
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 16, 2018
गौरतलब हो कि बीजेपी में अकबर पहले ऐसे नेता नहीं है जिनपर आरोप लगने के बाद उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है।
इससे पहले उन्नाव गैंगरेप में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर भी भी बीजेपी में बने हुए है और फिलहाल जेल में है। सीबीआई ने उनपर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था मगर फिर भी बीजेपी ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला है।