
श्रीदेवी के जाने के बाद सबसे ज्यादा अगर कोई टूटा है तो वो हैं उनकी बेटियां खुशी और जाहन्वी। दोनों ही बेटियों को बड़ी मुश्किल से संभाला गया है। परिवार वालों ने भी दोनों का साथ दिया है। जाहन्वी ने हाल ही में अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया है। वहीं खबर थी कि जाहन्वी की छोटी बहन खुशी कपूर एक्टिंग नहीं बल्कि मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती है। खुशी इंटरनेशनल मॉडल बनना चाहती हैं। बीते दिनों ही खुशी ने एक फोटोशूट करवाया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि खुशी अपनी बहन जाहन्वी की तरह ही एक्टिंग में अपना करियर बनाएंगी। .

हाल ही में खुद बोनी कपूर ने बताया है कि उनकी बेटी खुशी भी अब एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। खुशी भी अपने डेब्यू से पहले ही खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में खुशी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वो सिल्वर कलर की स्पार्कल ड्रेस में कहर ढाती दिख रही हैं। .

खुशी की ग्लैमर्स अंदाज़ की चर्चाएं जाहन्वी से भी ज्यादा होती है। क्योंकि लोग खुशी को जाहन्वी से ज्यादा ग्लैमर्स औऱ हॉट मानते हैं। बीते दिनों ही ईशा अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में जाहन्वी और खुशी गई थी। .

इस दौरान खुशी का बोल्ड अंदाज़ देखने को मिला। सगाई पार्टी में खुशी कपूर बैकलेस बोल्ड ड्रेस में नजर आईं.फाल्गुनी एंड शेन पिकॉक के गाउन में जाहन्वी ने सबका दिल जीत लिया।