दुनिया में शायद ही कोई हो जो खाने का शौकीन ना हो, क्योंकि हर कोई कुछ ना कुछ खाने का शौकीन तो होता ही है. भारत में जितने धर्म उतनी अलग-अलग तरह के व्यंजन सुनने, देखने और खाने को मिलते हैं. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कोई मांसाहारी का दीवाना है. मगर बहुत से ऐसे भी हैं जिन्हें नॉनवेज और वेज दोनों तरह के व्यंजन खाना पसंद होता है. प्रकृति के बनाए प्राणी को जिंदगी जीने के लिए खाने की जरूरत होती है और इंसान अपने जीभ के स्वाद के लिए ना जाने कितने तरह के व्यंजनों का अविष्कार कर चुका है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अलग-अलग तरह की डिशेज खाने के शौकीन होते हैं और वे भी नॉनवेज और वेज खानों के दीवाने हैं. ये है बॉलीवुड के 10 सेलिब्रिटी का पसंदीदा खाना, जिन्हें सुनकर शायद आपके मुंह में भी पानी आ जाए.
ये है बॉलीवुड के 10 सेलिब्रिटी का पसंदीदा खाना
1. सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं लेकिन जब उनके सामने बिरयानी आती है तो वे खुद को रोक नहीं पाते. फिर वो बिरयानी किसी भी मीट का हो वो मैटर नहीं करता.
2.कटरीना कैफ
इस खूबसूरत और कोमल अभिनेत्री को भी अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रहता है लेकिन ये रोज खुद को आइसक्रीम खाने से नहीं रोक पाती. ऐसा बताया जाता है कि कटरीना को हर दिन अलग-अलग फ्लेवर में आइसक्रीम खाना होता है.
3. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर को चाईनीज खाना बहुत पसंद हैं. उनके घर में हर दिन किसी भी मील के खाने में एक चाइनीज डिश जरूर सर्व की जाती है.
4. दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड के बेस्ट एक्ट्रेस ने आज तक डाइटिंग नहीं की और उनका बस चले तो हर दिन वे इडली का मजा लें. वैसे दीपिका को साउथ इंडियन डिशेज बहुत पसंद है.
5. अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस को वैसे तो अपनी फिटनेस के लिए बहुत सीरियस रहना पड़ता है लेकिन अगर इनके सामने चिकेन बटर विद नान आ जाए तो ये सारी सीरियसनेस की ऐसी की तैसी कर देती हैं.
6. शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की लाइफस्टाइल तो बहुत ही अलग है. मगर अगर उनका पसंदीदा खाना पूछा जाए तो वो हमेशा ही ग्रिल्ड चिकेन होता है.
7. अक्षय कुमार
बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार की लाइफस्टाइल बहुत ही अलग है. अक्षय सुबह जल्दी उठते हैं जल्दी सो भी जाते हैं. इतनी उम्र बाद भी अक्षय आज भी फिट और फाइन नजर आते हैं. अक्षय कुमार को खाने में थाई ग्रीन करी पसंद है.
8. आमिर खान
आमिर खान भी खाने के बहुत शौक़ीन हैं. इनका पसंदीदा खाना मुगलाई व्यंजन है जिसे वे हर रोज खाना पसंद करते हैं.
9. अमिताभ बच्चन
महानायक सादा जीवन उच्च विचार वाले सिद्धांत को अपनाते हैं. इसलिए ही तो वे वेजिटेरियन सब्जी भिंडी बहुत पसंद करते हैं फिर वो भिंडी से बनी कोई भी डिश हो.
10. रणबीर कपूर
अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले रणबीर कपूर जंगली मटन के दीवाने हैं. उन्हें हफ्ते में तीन दिन ये खाना अपनी टेबल पर चाहिए होता है