मनोरंजन
जरूर देखिएगा काजोल की ‘हेलीकाप्टर ईला’, ये हैं 4 खास कारण
काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला कल रिलीज हो रही है। काजोल इसमे ईला के रोल में है तो वही रिध्दि सेन और नेहा धूपिया जैसे किरदार अलग-अलग रोल में दिखाई देंगे। प्रदीप सरकार के निर्देशन मे बनी इस फिल्म मे काजोल एक मां की भूमिका में दिखाई देगी। वैसे तो काजोल की हर फिल्म बेहद मजेदार होती है लेकिन काजोल की इस फिल्म में ऐसा क्या है जिसे देखना का मन करेगा।
हम आपको बताते हैं कि इन 4 खास वजहों से आपको बार-बार काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को देखने का बार-बार मन होगा-
-
इस फिल्म मे काजोल का मॉर्डन मदर रोल बेहद दिलचस्प होगा।
-
मां और बेटे की रिलेशन भी बेहद दिलचस्प है।
-
इस फिल्म के डॉयलॉग भी इस फिल्म मे जान डालने का का किया है।
-
इस फिल्म के गानें जिस पर काजोल थिरकते और झूमकर डांस करते हुए दिखी है।