जंगल का रखवाला बनने का मौका, नौकरी के लिए 10वीं पास अहर्ता
वन विभाग में फारेस्ट गार्ड पद के लिए अधिसूचना जारी की गयी है जिसपर योग्य अभियार्थी लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते है, इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10TH पास होना जरूरी है |
पदों की संख्या
- विभाग का नाम :- वन विभाग
- पद का नाम :- 569 फारेस्ट गार्ड
- राष्ट्रीयता – भारतीय
न्यूनतम योग्यता
भर्ती विवरण :-
आवेदन का प्रकार :- Online
शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी को दसवी/10+2 पास होना अनिवार्य है।आयु
सीमा :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए |
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर अभियार्थी का चयन लिखित परीक्षा आधार पर किया जायेगा |
आयु में छुट :- आयु में छूट की अधिक जानकरी के लिए विज्ञप्ति पढ़े
राष्ट्रीयता – भारतीय
आवेदन शुल्क :-UR/OBC/SC/ST/PWBD candidates:- अधिसूचना पढ़े |
आवेदन कैसे करे :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा , इसके लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से जाकर अधिक जानकारी पढ़े।
आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख – 31-10-2018 को शाम 05:00 PM तक
वेतनमान – नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी –
Post 1 – ₹9,300-₹34,800 /- एवं ₹4,600 /- Grade Pay
Post 2,3 – ₹5,200-₹20,200 /- एवं ₹2,400 /- Grade Pay
Post 4 – ₹5,200-₹20,200 /- एवं ₹1,800 /- Grade Pay
रोजगार में चयन प्रक्रिया – Shortlisting और Field Trial में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |