चीन में रानी ने ली जोर की ‘हिचकी’, कर डाली छप्परफाड़ कमाई
भारतीय दर्शकों को भले ही रानी मुखर्जी की कमबैक मूवी हिचकी पसंद न आई हो, लेकिन पड़ोसी देश चीन में इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. महज 20 करोड़ में बनकर तैयार हुई हिचकी ने चाइना में 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 114.19 करोड़ रूपयों का बिजनेस कर लिया है. हिचकी चाइना में इतनी कमाई करने वाली छटवीं भारतीय फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हिचकी से पहले कमाई के मामले में आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार, सलमान खान की बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम और पीके ने ही चीन के दर्शकों को लुभाया. फिल्म का कुल बिजनेस 160 करोड़ रुपए रहा.
इस फिल्म में रानी को टॉरेट सिंड्रोम बीमारी होती है जिसमें उन्हें बात-बात पर हिचकी आती है वह भी अजीब सी, जिसमें वे हकलाने लगती हैं. फिर भी रानी का सपना एक टीचर बनने का होता है और उन्हें कहीं जॉब नहीं मिलती. एक स्कूल में उन्हें जॉब मिलती है लेकिन उसके पहले उन्हें 14 बेहद बिगड़ैल बच्चों को सुधारने का काम मिलता है जिसे करने में उन्हें बहुत सी परेशानियां आती हैं.