भगवान विष्णु की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण पूजा माना जाता है। अगर आपको कोई काम बहुत दिनों से अटका हुआ धन की कोई परेशानी चल रही है परिवार में कोई बीमारी से बहुत दिनों से ग्रसित है, बस आपको छोटा सा काम करना होगा।
किसी कमी से परेशान है तो वह बहुत ही अचूक उपाय है इसे करने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकते हैं। अगर आप इस उपाय को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करेंगे तो आपके परेशानियां जरूर दूर होंगे।
आप को गुरूवार वाले दिन को एक कहीं से भी मोर का पंख ले आना है। आपको यह मोर पंख कृष्ण और राधा के मंदिर में जाकर कृष्ण के मुकुट में 10 दिन के लिए स्थापित कर देना है। अगर आपके घर में श्री कृष्ण और राधा जी का मूर्ति है तब घर में ही रख सकते हैं।
और आपको हो सुबह और शाम रोज मक्खन और मिश्री का भोग लगाना है। और 10 दिन के बाद उस मोर पंख को निकाल कर अपने धन वाले स्थान में रख लेना है। और कुछ दिन में आप अनुभव करेंगे कि आपको धन बचत और परेशानी दूर होने लगेंगे।